Wednesday, March 19, 2025

डीआईजी कलानिधि नैथानी ने किया मेरठ एलआईयू व ऑपरेशन कन्विक्शन का वार्षिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

मेरठ। पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान मेरठ की स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) और मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

 

 

जिस बालिका की शादी हो जाए,उसका नाम मतदाता सूची से काट दे, मृत्यु प्रमाणपत्र के बाद ही मृतक का नाम काटे- मनीष बंसल 

 

समीक्षा के दौरान एसएसपी डॉ0 विपिन टाडा, अपर निदेशक अभियोजन आलोक कुमार पाण्डेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन राजेश कुमार श्रीवास्तव, डीजीसी क्रिमिनल किशन कुमार दूबे,  पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार, एएसपी लाइन अंतरिक्ष जैन, सीओ एलआईयू प्रीति सिंह, सीओ कार्यालय सुचिता सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान डीआईजी ने उपस्थित अधिकारियों को निम्न निर्देश जारी किए।

 

कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत

 

उन्होंने कार्यालय का भ्रमण कर उच्चीकृत करने के दिये दिशा निर्देश दिए। कार्यालय को आगन्तुक शुलभ बनाया जाने पर जोर दिया। डीआईजी ने कहा कि सूचना एकत्र करने में एलआईयू अपना दायरा बढाये और सभी लोग सतर्क रहकर सूचना एकत्र करें। उन्होंने एलआईयू के सभी बीट आरक्षी थाना प्रभारी से प्रतिदिन मिलें एवं उनि सम्बन्धित सीओ से मिलने के लिए कहा। बाबा बागेश्वर धाम कथा एवं जुमा अलविदा और ईद पर कुशल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। जनपद मे घटित होने वाली छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराए। विदेशी नागरिको के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें। विलंब करने या सूचना छिपाने पर होटल को नोटिस जारी करें एवं विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्जकर आवश्यक  कार्यवाही करें।

 

लखनऊ का सफर होगा आसान, 13 अप्रैल के बाद एक्सप्रेस-वे पर दौड़ेंगी गाड़ियां

 

विभिन्न जमात में जनपद में आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगों के बारे में सूचना संकलन कर वरिष्ठ अधिकारियों को समय से अवगत कराए। एलआईयू वेरिफिकेशन समय से पूर्ण की जाये और जनता को कोई असुविधा न हो। PVR/ MVR ज्यादा पैंडिंग है, समय से निस्तारण करायें। जो लोग आदतन धरना प्रदर्शन कर रहे है, उनके कार्ड खोले जाये। जनपदीय एलआईयू प्रभारी को आगामी त्यौहारो ईद नवरात्र आदि के दृष्टिगत कडी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये। मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा कराई जाये। सबसे पुराने 15 केसों की सूची अभियोजन कार्यालय, पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दे ताकि उनका समय से निस्तारण कराया जा सके।

 

कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट का बैंक खाता सीज,-नौ करोड़ से ज्यादा का गृहकर बकाया

 

 

न्यायालय में विचाराधीन सबसे पुराने 50 केसो की फाइल तैयार करें और उसमें शीघ्र गवाही पूर्ण करवाएं। सरकारी कर्मचारी गवाही देने में लापरवाही न करें । मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल यह सुनिश्चित करे कि जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों की गवाही प्रत्येक दशा में हो जाए। जिन थानों पर कुर्की वारण्ट ज्यादा है और तामील समय से नही हो पा रहा है, उनकी समीक्षा की जाये। कोर्ट पैरोकार, सम्मन वारण्टो की प्रतिदिन थाने मे जाकर एन्ट्री करायें। प्रभारी मॉनिटरिंग/ सम्मन सैल पैंडेंसी के बारे में थानो को अवगत कराते रहे।

 

 

 

ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पॉक्सो एक्ट में 33 एवं हत्या/ दहेज हत्या के 48 प्रकरणो में सजा हुई है, विचाराधीन शेष प्रकरणो में प्रभावी पैरवी कर सजा करायी जाये। BNS मे महिला सम्बन्धि अपराधो एवं अन्य अपराधो  में अधिक से अधिक सजा कराई जाये। अभियोगों में साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही करायें। पुलिस अधीक्षक कन्विक्शन पोर्टल पर सजा का विवरण अपलोड करायें। सम्मन/ वारण्ट की समीक्षा SP/Adl. SP अवश्य करें। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक जनपद में BNS, BNSS एवं ई साक्ष्य के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय