मुजफ्फरनगर। महाराजा अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन कथा व्यास अरविंद महाराज ने कहा कि जब-जब भी धरती पर पाप बढ़ता, धर्म की हानि होती है और जन्म-जन्मांतर से तपस्या में लगी साधुओं को तारने का नंबर आता है तो परमात्मा अवतार लेकर अवतरित होते हैं, कलयुग आज घर तक पहुंच गया है, ग्रहस्त पूर्ण रुप से प्रभावित हो चुके हैं,समय रहते घर बचाना जरूरी हो गया है।
कानपुर का एकता गुप्ता हत्याकांड : कमिश्नरेट पुलिस ने स्टेट मेडिको लीगल सेल से मांगा अभिमत
आज कथा में मुख्य रूप से वामन चरित्र, सूर्यवंश का वर्णन, श्रीराम जन्म और नंद उत्सव श्रीकृष्ण का जन्म उमंग और उत्साह के साथ बनाया गया। “नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की” के घोष के साथ पूरे कथा स्थल कृष्ण जन्म भक्ति भाव मय हो गया , कृष्ण जन्म की बधाइयां गायी गई,कथा में आज हनुमान धाम शुकतीर्थ से पधारे स्वामी केशवानंद सरस्वती जी महाराज ने उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।
कथा के मुख्य यजमान श्रीमती साधना तायल,अजय तायल,श्रुतिका तायल ने व्यास पीठ का पूजन किया।
आज कथा में आरती के समय मुख्य रूप से महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष संजीव शंकर, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप,वरिष्ठ समाजसेवी भीमसेन कंसल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, भाजपा नेता बिजेंद्र पाल (पूर्व सभासद), सत्यप्रकाश मित्तल, अजय तायल, शिव चरण गर्ग, विनोद सिंघल, मित्र सैन अग्रवाल ,वेद प्रकाश संगल, तेजराज गुप्ता, राकेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम सिंहल,योगेश सिंघल (भगतजी), कुलदीप मित्तल, हरिॐ शर्मा,पंडित जनार्दन शर्मा , पंडित ब्रह्मप्रकाश शर्मा, मुकेश गोयल,रोशन लाल गर्ग, रचित सिंघल, राजीव गर्ग (गणेश डेयरी), रविन्द्र (एंड), संजय गुप्ता,अशोक तायल वही कथा महिला मंडल में मुख्य रूप से श्रीमती साधना तायल, श्रीमती अंजू अग्रवाल, श्रीमती लतिका गोयल, श्रीमती अलका सिंघल, श्रीमती मयूरी स्वरूप, श्रीमती साधना गोयल, श्रीमती अनीता मित्तल, श्रीमती रेखा मित्तल, श्रीमती सुधा कुच्छल, श्रीमती नीता बंसल इत्यादि मौजूद रहे।