Tuesday, April 1, 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर CBI का छापा, महादेव सट्टेबाजी मामले में जांच तेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर में सरकारी और भिलाई स्थित निजी आवास पर बुधवार सुबह केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूराे (सीबीआई) का छापा पड़ा है।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप

 

सूत्रों की मानें तो महादेव सट्टेबाजी, शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके सहयोगियों के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। मुख्यमंत्री रहने के दौरान भूपेश के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा के घर भी जांच की जा रही है।

 

मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज

 

 

भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर भी सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की चार टीमें आज सुबह रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर में पाटन विधायक भूपेश बघेल के घर पहुंची। बाकी तीन टीमें भिलाई गईं। भिलाई में पदुम नगर, सेक्टर 5 और सेक्टर 9 में दो अन्य जगहों पर भी छापे मारे गए। सीबीआई की टीमें पूरी तैयारी के साथ आई थीं। उन्होंने आते ही घरों को घेर लिया और किसी को भी अंदर-बाहर जाने नहीं दिया। घरों में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 

‘डोरी तोड़ना बलात्कार का प्रयास नहीं’, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, बुधवार को करेगा सुनवाई

 

महादेव सट्टेबाजी मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, विनोद वर्मा, ओएसडी मनीष बंछोर, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ़ शेख़, आईपीएस अभिषेक पल्लव, एएसपी संजय ध्रुव ,एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और दो सिपाही नकुल-सहदेव के यहां दबिश दी गयी है।

 

 

 

 

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की 10 से अधिक टीमें 26 मार्च की तड़के रायपुर से निकली थीं। एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची। इसके बाद बाकी टीमें भूपेश बघेल के भिलाई तीन पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय