कैराना (शामली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कैराना में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस कैंप में दंत रोग, बाल रोग, ईएनटी, फिजीशियन, एड्स काउंसलर, आयुष्मान कार्ड, हड्डी रोग, मानसिक रोग, अंधता निवारण सहित विभिन्न बीमारियों से संबंधित मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
कैंप में ब्लॉक कैराना एवं आसपास के गांवों से 513 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इस दौरान 316 व्यक्तियों की एचआईवी जांच की गई, जिसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं पाया गया। रवि नेत्र चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई गई पोषण पोटली का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल, डॉ. सुनील शर्मा और अन्य चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया।
स्वास्थ्य कैंप में डॉ. विनोद कुमार (नोडल अधिकारी),डॉ. अतुल बंसल (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी),डॉ. करण चौधरी (जिला प्रतिरक्षण अधिकारी),डॉ. शैलेंद्र चौरसिया (चिकित्सा अधीक्षक, कैराना),आशुतोष श्रीवास्तव (डीपीएम),विजय कुमार स्ट्रेनो,विपिन गुप्ता (डीपीटीसी),डॉ. रोशी फातिमा (डीपीसी),राहुल त्यागी (डीपीसी),अजीत कुमार (माइन ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, टीआई शामली),स्वास्थ्य शिविर ने ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई।