Saturday, April 5, 2025

चिलचिलाती धूप से हिफाज़त, शामली की नई कार्ययोजना!

शामली। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी महोदय शामली द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक परमानन्द झा की अध्यक्षता में हीट वेव से बचाव हेतु बैठक आहूत की गयी। जिसमें प्रदेश में जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे मौसम (गर्मी) में बदलाव के कारण हीट वेव से होने वाले नुकसान व बचाव/राहत कार्य को समय-समय मॉनिटर किये जाने हेतु संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी नामित करते हुये विभागवार अपनी-अपनी Standard Operating Procedures तैयार करते हुये जनपद की हीट वेव कार्य योजना-2025 तैयार शासन को उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई है।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

उक्त के दृष्टिगत जनपद शामली में लू- प्रकोप से बचाव एवं राहत कार्य हेतु विभागवार निम्न कार्य अपेक्षित है। 1-स्वास्थ्य विभाग, शामली का दायित्व जन जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाना एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को अलर्ट जारी करना हीट-वेव के सम्बन्ध में।,सन स्ट्रोक से बचाव के लिए जन सूचना जारी करने के साथ-साथ आपातकालीन स्थिति के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करना।, 108/102 व अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय करना।, अस्पतालों एवं हेल्प सेंटर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाये।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

सभी अस्पतालों/पी.एच.सी/सी.एच.सी. में ओ.आर.एस. और तरल पदार्थ के पर्याप्त स्टॉक की व्यवस्था कराना।, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पताल पर आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को हीट-वेव से किसी भी प्रकार की घटना होने पर 24×7 क्रियाशील रहने हेतु निर्देशित किया जाये।, 2-परिवहन विभाग, शामली का दायित्व,बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाव की उचित व्यवस्था कराना।

मुज़फ़्फ़रनगर में दिव्यांग किशोरी से बलात्कार, रेप के आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

बस स्टैण्डों पर यात्रियों के लिए छायां एवं पेयजल की व्यवस्था करना।,3-पशुपालन विभाग शामली का दायित्व, मवेशियों की सुरक्षा के लिए हीट वेव एक्शन प्लान की तैयारी, कार्यान्वयन और समीक्षा करना।, गर्मी की स्थितियों के दौरान पशु प्रबंधन पर पशुधन के किसानों के बीच जागरूकता लाने के लिए ग्राम स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों और गौपालों को सक्रिय करें।, सार्वजनिक स्थानों में लू से बचाव के लिए पशु प्रबंधन पर उपायों को पोस्टर के माध्यम से प्रकाशित कराना।, मवेशियों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करना।, पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से संचालित किया जाये साथ ही पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं का भण्डारण सुनिश्चित हो तथा पशु चिकित्सकों के माध्यम से ग्रामीणों को पशुओं की सुरक्षा एवं लू से बचाव हेतु जागरूक किया जाये।

4-हीट वेव/लू से बचाव हेतु क्या करें, क्या ना करें की एडवाईजरी का व्यापक प्रचार प्रसार करना।कार्यवाही सूचना विभाग। 5-श्रम विभाग, शामली का दायित्व।, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों के लिए समय (12ः00 से 03ः00 बजे) हीट वेव/लू से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्था करना।,कार्य करने के स्थान पर पेयजल और छाया की व्यवस्था कराना।, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाये।, श्रमिकों/कामगारों के कार्य घंटों में परिवर्तन किए जाये। 6-वन विभाग शामली का दायित्व।, पब्लिक प्लेस/सार्वजनिक स्थानों में उचित वनीकरण कराना।, जंगल क्षेत्र में आग से बचाव के लिय उचित व्यवस्था करना एवं निरंतर निगरानी बनाये रखना।, वन क्षेत्र में जानवरों एवं पक्षियों’ के लिए तालाब एवं पानी के श्रोतों का उचित प्रबंधन करना।, सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाये।

7-अग्निशमन विभाग, शामली का दायित्व।, लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग द्वारा मुख्यालय एवं तहसीलों में स्थापित उप केन्द्रों को आवश्यक संसाधनों सहित 24×7 क्रियाशील रखा जाये तथा अग्नि से बचाव हेतु नागरिकों को जागरूक करें।, लू के दृष्टिगत अग्निशमन विभाग की जनपद एवं तहसील व समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित अद्यतन संसाधनों की सूची पूर्ण विवरण सहित तथा संबंधित जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का विवरण आपदा कार्यालय को उपलब्ध कराना।,  आम-जनमानस द्वारा दी जाने वाली सूचना हेतु समस्त उपकेन्द्रों पर स्थापित टोल फ्री नम्बर का प्रचार प्रसार एवं अद्यतन कराना।8-षिक्षा विभाग शामली का दायित्व।, तीव्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालयों के समय में परिवर्तन किए जाये।, छात्र/छात्राओं हेतु पेयजल तथा विद्यालयों में पावर सप्लाई व पखें आदि की व्यवस्था की व्यवस्था कराना।,9-नगर निकायों,का दायित्व।, मंदिरों/लोक भवन/मॉल में कुलिंग सेंटर संचालित किए जाये।, नगरीय क्षेत्रो के सब्जी मण्डी/चौराहो व सार्वजनिक स्थलो पर शीतल जल की समुचित व्यवस्था तथा नगर के दूर-दराज क्षेत्रो में पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराना।

आवश्यकतानुसार विभिन्न नगरीय क्षेत्रो/स्थलों पर (जहां छाया हो/लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हाकरण करते हुये विभिन्न स्थलों पर प्याऊ (गिलास सहित) आदि का व्यवस्था कराना।10-पंचायती राज विभाग शामली का दायित्व।, ग्रामीण क्षेत्रो के सार्वजनिक स्थलो, चौराहो व आवष्कयतानुसार संबंधित ग्रामो में पानी की टंकी/टैंकरो आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करायें।, आवश्यकतानुसार विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो/स्थलों पर (जहां छाया हो/लोगों का ठहराव होता हो) आदि का चिन्हाकरण करते हुये विभिन्न स्थलों पर प्याउ (गिलास सहित) आदि का व्यवस्था कराना।,11-विद्युत विभाग,शामली का दायित्व।, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंभों आदि को सुदृढ़ करना व क्षेत्रों में समय-समय पर रोस्टर के आधार पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना।

जनमानस द्वारा दी गई सूचना के आधार पर यदि किसी कारण से बिजली आपूर्ति ठप हो जाए उन क्षेत्रों में यथासिघ्र बिजली आपूर्ति व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।उपरोक्तानुसार बैठक में सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि समस्त संबंधित विभागाध्यक्ष विभागवार अपनी अपनी Standard Operating Procedures तैयार करते हुये हीट वेव से बचाव कीे कार्य- योजना तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त कार्यशाला में उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दुबे द्वारा हीट वेव जागरूकता संबंधित पोस्टर आदि सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराए गए आई ई सी मटेरियल व ऑडियो वीडियो का व्यापक रूप से जागरूकता/प्रचार प्रसार करने की अपेक्षा की गई जिससे हीट वेव के प्रभाव को न्यून किया जा सके। आयोजित कार्यशाला में एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय