मुजफ्फरनगर। सोमवार को जिला बार संघ के पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाअधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने बताया कि 6 महीने पहले उत्तर प्रदेश सरकार से उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अधिवक्ताओं ने अपने छह मांगे रखी थी। उनमें से अभी तक कोई मांग पूरी नहीं की गई है। जिला बार संघ के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसलिंग के आह्वान पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया है उसके बाद एक मेमोरेंडम जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं का चिकित्सा बीमा कराया जाए और आयुष्मान योजना से उनको जोड़ा जाए। इसके अलावा अधिवक्ता कल्याण समिति में जितने भी अधिवक्ताओं के केस पेंडिंग है उनका शीघ्र भुगतान कराया जाए। प्रदेश के सभी जिलों में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर्स का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार से बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश ने मांग की थी कि पत्रकार और अधिवक्ता की मृत्यु पर एक समान धनराशि का आवंटन किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर के जिला बार संघ के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन किया और उसके बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।