Sunday, April 6, 2025

शामली में पुलिस की मौजूदगी में विद्युत विभाग के जेई के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में विद्युत चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे हैं। अभियान के बाद अपनी टीम के साथ वापस लौट रहे जई के साथ बीच सड़क गाड़ी रोककर हंगामा कर रहे कुछ लोगों द्वारा पुलिस की मौजूदगी में विद्युत विभाग के जेई से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि कुछ लोगों द्वारा विद्युत विभाग की टीम पर बिना परमिशन घर में घुसने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया जा रहा है और पुलिस की मौजूदगी में ही गुस्साए लोगों द्वारा विद्युत विभाग के जेई साथ धक्का मुक्की व मारपीट की जा रही है। वही उक्त मामले को लेकर पीड़ित जेई के द्वारा पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में 7 अप्रैल को कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

 

 

 

 

पूरा मामला थाना झिझाना क्षेत्र के कस्बा ऊन का है। जहाँ विद्युत विभाग के जेई सर्वेश कुमार द्वारा थाना झिंझाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया गया है कि गत दिवस वह अधिकारियों के निर्देशानुसार हाय लाइन लॉस फीडर ऊन टाउन पर विद्युत चोरी रोकने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में गया था। आरोप है, कि अभियान से वापस लौटते समय कस्बा ऊन मे कुछ लोगो ने विद्युत विभाग की टीम की गाड़ी को रोककर अभियान मे सम्मिलित उपखण्ड अधिकारी अनिल कुमार को गाडी से उतार कर बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे।

 

 

तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम 

 

जब अपने उच्च अधिकारी को पिटता देख जेई ने उन्हें बचाने के लिए हस्तक्षेप किया तो दबंगों ने जेई के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट करनी शुरू कर दी। वही हैरान करने वाली बात यह भी है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ यह मारपीट की घटना पुलिस की मौजूदी मे की गई है।वही उक्त घटना कि वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमे साफतौर पर देखा जा सकता है कि हंगामा कर रहे कुछ लोगो द्बारा गाली गलोच करते हुए पुलिस की मौजूदी मे ही विधुत विभाग के जेई के साथ धक्का मुक्की व मारपीट की जा रही है।जिसे लेकर विधुत विभाग के पीडित अधिकारियो द्बारा आरोपियो के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन करने व सहित अन्य गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय