मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती का अपहरण कर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लडकी के अपहरण में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार भी बरामद की है। लिखापढी करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में सिपाही की गोली मारकर हत्या, रेलवे लाइन पर मिला शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मौहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 1 अप्रैल, 2025 को कम्पनी बाग के समीप से दो युवकों ने उसकी नाबालिग लडकी का कार द्वारा अपहरण कर लिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीडित युवती की अश्लील वीडियो भी बनाई थी, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 132 दिन पुराना अनशन खत्म किया
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद लड़की को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंगरेप एक होटल में हुआ। आरोपी मेरठ रोड स्थित कंपनी बाग से कार में उसका अपहरण कर उसे वहां ले गए थे। लड़की के भाई ने दर्ज शिकायत में कहा कि पीड़िता और उसकी मां सामान खरीदने बाहर गई थीं, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण लड़की अपनी मां से बिछड़ गई। अपनी मां से बिछड़ने के बाद, लड़की सड़क पर खड़ी थी, तभी दोनों आरोपियों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में खींच लिया और एक होटल में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की के भाई ने शिकायत में कहा कि घटना के बाद दोनों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
मानसी घोष बनीं ‘इंडियन आइडल 15’ की विजेता, जीता 25 लाख का इनाम
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों को सुजडू चुंगी के पास स्थित पैट्रोल पम्प से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पीडिता के अपहरण में प्रयुक्त की गई सेंट्रो कार भी बरामद की है। पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम रिजवान अली पुत्र मौहम्मद हनीफ उर्फ काला, निवासी निधि कालोनी, सुजडू थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर और अरबाज पुत्र नूरा उर्फ नूरमौहम्मद निवासी निधि कालोनी सुजडू थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर बताये। पुलिस ने लिखापढी कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इस घटना ने मुजफ्फरनगर में जनवरी में 21 वर्षीय महिला के साथ उसके दोस्त द्वारा किए गए गैंगरेप और हत्या की यादें ताजा कर दी हैं। वह घटना जिले के बुढ़ाना इलाके के बावना गांव में हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता को उसके घर से बहला-फुसलाकर ले जाया गया और उसके साथ गैंगरेप कर गला घोंटकर हत्या कर दी गई। महिला के दोस्त आशीष और उसके दो दोस्त शुभम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया और तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। जांच में पता चला कि आशीष ने दो हत्यारों को बुलाया था और उसे पैसे देने के लिए आरोपी ने एक बैंक से 40,000 रुपये का कर्ज लिया था, जिन्होंने गैंगरेप के बाद शव को जला भी दिया था। अपहरण से ठीक पहले पीड़िता अपने बहनोई की बाइक पर घूमती नजर आई थी।