सहारनपुर। जिले में मंगलवार को दिनदहाड़े एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नकुड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बदमाश लगभग 5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात को दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक कर्मचारी नकुड़ क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के तहत गांवों से महिलाओं से किस्तों का पैसा इकट्ठा कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह पैसा लेकर कंपनी के ऑफिस लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उसे घेर लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मुज़फ्फरनगर में मिट्टी कटाव से नाराज किसान, हाईवे निर्माण कंपनी के प्लांट पर दिया धरना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश के लिए घेराबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई इस लूट और हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। स्था