मुजफ्फरनगर। मौहल्ला खालापार में हिंदू युवक और मुस्लिम युवती को एक साथ देखकर कुछ मुस्लिम युवकों ने दोनों पर बीती देर शाम हमला कर दिया था और युवकों ने दोनों की पिटाई भी की। आरोपी युवक उन्हें खींचकर पास की दुकान में ले गए। वहां युवती का बुर्का खींचा गया और उसकी चोटी भी खींची। उसके कपड़े उतारने की कोशिश की गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को बचाकर वहां से भेजा।
मथुरा में महिला ब्यूटी पार्लरों में मुस्लिम युवकों की एंट्री पर रोक की मांग, मुख्यमंत्री को पत्र
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आज खालापार पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं।
मुजफ्फरनगर: मासूम बच्ची को गोद में लेकर ससुराल के बाहर धरने पर बैठी विवाहिता
खालापार क्षेत्र के मौहल्ला तकिया कुरैशियान की एक मुस्लिम युवती उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करती है। उसी कंपनी में शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का निवासी सचिन भी कर्मचारी है। शनिवार देर शाम को दोनों बाइक पर सुजडू से एक महिला से कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे। रास्ते में खालापार की दर्जी वाली गली में 8-10 युवकों ने उनकी बाइक रुकवा ली। दोनों से नाम पूछा और मारपीट शुरू कर दी। पहले दोनों के नाम पूछे फिर जबरन पास की एक बैट्री की दुकान में ले गए। वहां दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
इस दौरान आरोपियों ने युवती का बुर्का और चोटी खींचकर उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी बनाया। शोर सुनकर आसपास के कुछ लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को बचाया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद खालापार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा गया। वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
खालापार पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू की और रविवार देर शाम छह आरोपियों सरताज पुत्र इकबाल निवासी दर्जी वाली गली खालापार, शादाब पुत्र जाकिर निवासी दर्जी वाली गली खालापार, मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार, अर्शी पुत्र अरशद दर्जी वाली गली खालापार, शोएब पुत्र इरशाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार, शमी पुत्र एहसान दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार को गिरफतार कर लिया।
सीओ सिटी राजकुमार साव ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।