नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-168 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। वहीं थाना फेस-तीन क्षेत्र के ग्राम गढ़ी चौखंडी में रहने वाली एक युवती द्वारा आत्महत्या करने के मामले में उसकी मां ने उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। दोनों मामले की पुलिस जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले अधिवक्ता सत्येंद्र पुत्र गंगाधर राय सेक्टर-168 स्थित लोटस सोसायटी में रहते थे। उन्होंने बताया कि बीती रात को उन्होंने सेक्टर-168 स्थित अपने सोसायटी के फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि उनके यहां काम करने वाली नौकरानी ने बताया कि वह दो दिनों से खाना नहीं खा रहे थे। वह मंदिरा का लगातार सेवन कर रहे थे। पुलिस को शक है कि किसी निजी कारण से वह मानसिक तनाव में थे।
वहीं थाना फेस-3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि अंजलि मिस्त्री नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी पूजा मिस्त्री ओमपाल से प्रेम करती थी। ओमपाल ने उसकी बेटी को झांसा दिया कि वह उसके साथ शादी करेगा। उसने उसके साथ काफी दिनों तक दोस्ती रखी। उसके बाद उसने उसकी बेटी के साथ शादी करने की बजाय किसी और युवती से शादी कर लिया। इस बात से महिला की बेटी काफी परेशान थी तथा उसने 10 जुलाई को गढ़ी-चौखंडी गांव स्थित अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी ओमपाल की तलाश कर रही है, वह फरार है।