मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरु कर दिए है और लगातार संक्रमण बढता जा रहा है। आज सीओ मंडी हिमांशु गौरव समेत छह कोरोना मरीज मिले हैं। आज मिले कोरोना मरीजों में मखियाली सीएचसी क्षेत्र से दो, फिर खतौली, जानसठ व और बुढ़ाना क्षेत्र से एक-एक कोरोना मरीज मिले हैं।
एक ही दिन में छः कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। आज मिले छः कोरोना पाज़िटिव मरीजों के साथ ही अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है। सीओ मंडी हिमांशु गौरव के कोरोना पाज़िटिव होने से अधिकारियों में भी दहशत बनी हुई है।
सीओ हिमांशु गौरव की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आने के बाद वह अपने सरकारी आवास में आइसोलेट हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए विशेष अभियान चलाया है और लोगो को जागरूक किया है। सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने सभी जनपदवासियों से भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क के प्रयोग की अपील की है।