सहारनपुर। सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र में हुई लूट के मामले में एक हैरान करने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस जहां लूट में शामिल दो फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी, वहीं उनमें से एक बदमाश विनेश उर्फ विन्नी नागर ने खुद पुराने मामले में जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
21 दिसंबर को थाना नकुड़ क्षेत्र में एक जनसेवा केंद्र पर लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया और एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया।
मुज़फ्फरनगर में लाचार किसान ने एडीएम को सुनाई पीड़ा-उसकी खेती की ज़मीन, भूमाफिया कर रहे प्लाटिंग !
लूट में शामिल दो अन्य फरार बदमाशों ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाए थे। इन वीडियो ने पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ा दीं। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली।
मुरादाबाद में जियो फाइबर के अपहृत मैनेजर को एसटीएफ ने कराया मुक्त, 20 लाख की मांगी थी फिरौती
इसी बीच, फरार बदमाश विनेश उर्फ विन्नी नागर ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पुराने मामले में अपनी जमानत तुड़वाकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अब भी फरार एक अन्य बदमाश की तलाश में जुटी है। वहीं, विन्नी नागर के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पुलिस के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या सोशल मीडिया पर लगाए गए फर्जी एनकाउंटर के आरोपों की कोई सच्चाई है, या यह पुलिस की छवि खराब करने की साजिश थी।
सरेंडर के बाद विन्नी नागर से जुड़े मामलों और उसके बयानों की जांच की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो वायरल करने का असली मकसद क्या था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं।