गाजियाबाद। लिंक रोड थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से राहगीर की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 साहिबाबाद में कडक़ड़ मॉडल पार्क के पास एक व्यक्ति डिवाइडर पर चढक़र सडक़ क्रॉस करने लगा। इस बीच पीछे से आए मिक्सर वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल पीडि़त को
लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी कार समेत हुई लापता, पुलिस तलाश में जुटी
अटलांटा हॉस्पिटल गाजियाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद मिक्सर वाहन के चालक ने घायल को खुद अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना के समय वह नशे की हालत में था। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।