शामली। यातायात सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के वीवी इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एआरटीओ ने छात्र-छात्राओं से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।
गुरूवार को गोष्ठी का शुभारंभ एआरटीओ रोहित राजपूत, प्रधानाचार्य एसके आर्य, कार्यक्रम अधिकारी अनुराग शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी अमरपाल सिंह ने किया। एआरटीओ रोहित राजपूत के द्वारा कहा कि जीवन अनमोल है और लापरवाही के कारण किसको भी इसको नहीं गंवाया जाना चाहिए। विशेष रूप से युवाओं के द्वारा दुर्घटनाओं में होने वाली हानि अधिक पाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कमाई के छात्रों को वाहन नहीं चलना चाहिए। कहा कि अगर 18 वर्ष से कम का कोई भी व्यक्ति वाहन चलाएगा तो उसके लिए कठिन कारावास का भी प्रावधान है। अनुराग शर्मा ने कहा कि जीवन रियल लाइफ है ना की रील लाइफ। इसमें रीटेक नहीं होता। इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय सभी को जागरूकता के साथ वाहन चलना चाहिए। इस अवसर पर मंतशा, तहुरा, अनु, कमल, शोएब आदि मौजूद रहे।