मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक किशोरी दोपहर मदरसे में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवक मिले। किशोरी का आरोप है, दोनों जबरन उसे बाइक पर बैठाकर एक मकान में ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
पीड़िता ने घर पहुंचकर मां को घटना की जानकारी दी। उसके बाद मां-बेटी को लेकर पुलिस चाैकी पहुंची, जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। उसके बाद पीड़िता सीओ कोतवाली पहुंची और शिकायत की। सीओ ने चौकी इंचार्ज समर गार्डन को फोन कर हड़काया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
उन्हें तत्काल किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराने व रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई करने को कहा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।