मेरठ। सरधना के गांव कालंद में दो परिवार की रंजिश में गोली लगने से बच्ची की हत्या के मामले में तीन नामजद सहित पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने फरार आरोपी सोहराब, कैफ और कामरान पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसी के साथ जांच में कई अज्ञात आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
गांव कालंद निवासी डेयरी संचालक तहसीन के पुत्र साहिल की मशरूफ से दो साल से रंजिश चल रही है। रविवार देर शाम मशरूफ की साहिल से किसी बात काे लेकर कहासुनी हो गई थी।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
साहिल को अंजाम भुगतने की धमकी देकर मशरूफ मौके से चला गया था। जिसके बाद शाम को मशरूफ ने अपने साथियों के साथ साहिल के घर पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग के दौरान 8 वर्षीय आफिया पुत्र तहसीन की सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी।