मुज़फ्फरनगर। जिले के नई मंडी क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन ना होने पर श्रद्धालुओं ने जमकर हंगामा किया। श्रद्धालुओं का आरोप है कि बैंक कर्मचारी केवल अपने जान-पहचान के लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और उनसे मनमानी फीस भी ली जा रही है, जबकि लाइन में घंटों से खड़े आम श्रद्धालुओं को नजरअंदाज़ किया जा रहा है।
सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने समय से पहुंचकर सभी जरूरी दस्तावेज जमा किए, लेकिन बैंक स्टाफ टालमटोल करता रहा। श्रद्धालुओं की मांग है कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो ताकि सभी को बाबा अमरनाथ के दर्शन का अवसर मिल सके।
पीड़ित हिमांशु गर्ग ने बताया कि “हम सुबह 6 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन बैंक वाले कोई ठोस जवाब नहीं दे रहे। सिर्फ अपने जान-पहचान वालों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, वो भी ज़्यादा पैसे लेकर। अगर हमारा रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, तो हम यहीं धरने पर बैठेंगे।”