खतौली। अचानक भर-भराकर गिरी दीवार के नीचे दबकर भट्टा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर की अचानक मौत होने से इसके परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
यूपी में 11 IPS के तबादले, गाज़ियाबाद के कमिश्नर, बुलंदशहर, बागपत के कप्तान बदले
जानकारी के अनुसार स्थित ईंट भट्टे को गांव शोरम निवासी गुलफाम ने ठेके पर ले रखा है। बताया गया कि मंगलवार को भट्टे पर पथेर का काम करने वाला रतनपुरी निवासी राजन पुत्र दीपचंद एक दीवार के नीचे ईंट पथेर रहा था। इस दौरान अचानक दीवार भर-भराकर राजन के ऊपर आ गिरी। हादसे में मजदूर राजन ईंटो के नीचे दबकर गंभीर घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूरों ने राजन को ईंटो के नीचे से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजन 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
राजन की अचानक मौत होने की खबर इसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन परिजन ग्रामीणों के साथ भट्टे पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक तेज सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।