मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव संधावली में स्थित मुर्गी फ़ार्म पर एक पंचायत चल रही थी, जिसमें जबरदस्त मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर निवासी लड़की की शादी जटवाड़ा थाना ककरौली के युवक के साथ हुई थी। इसके बाद लड़की तथा लड़के के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
इस पंचायत में कृष्णापुरी मुजफ्फरनगर निवासी लड़की पक्ष तथा जटवाड़ा थाना ककरौली निवासी लड़के पक्ष के लोग शामिल थे। संधावली गांव में दोनों पक्षों की एक रिश्तेदारी थी। इस कारण दोनों पक्षों का विवाद निपटाने के लिए गांव संधावली में पंचायत रखी गई थी।
आरोप है कि पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें लड़की पक्ष के कमर अब्बास पुत्र रियासत हुसैन निवासी कृष्णापुरी थाना खालापार जनपद मुजफ्फरनगर व उसके परिजनों के साथ लडके पक्ष ने जान से मारने की धमकी देते हुए अवैध हथियार से हवाई फायरिंग कर लाठी, डन्डो, चाकू से कमर अब्बास तथा उसके पुत्र जिया आलम के साथ मारपीट कर जिया आलम को घायल कर दिया।
कुछ लोग बालियान व गठवाला खाप के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं: टिकैत
कमर अब्बास ने लड़के पक्ष के अली रजा पुत्र हुसैन मिया निवासी ग्राम जटवाडा, जान व बबल निवासी मेरठ, सब्लू व उसके सात आठ अज्ञात साथी निवासी ग्राम संधावली थाना मंसूरपुर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।