सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने बुलेट बाइक से तेज आवाज में पटाखा छोड़ने वाले और लोगों से झगड़ा करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो बुलेट बाइक बरामद हुई है, जिन्हें सीज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली पुलिस मल्हीपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-the-relationship-of-boys-girls-relationship-was-going-on-in-both-sides/325101
इसी दौरान पता चला कि कुछ युवक बुलेट बाइक पर सवार तेज आवाज में पटाखे छोड़ रहे हैं, जो स्थानीय लोगों के मना करने पर झगड़ा करते है। पुलिस द्वारा धरपकड़ शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आमिर, सुफियान, फारिक और शमशाद निवासी मोहनपुर गाडा कोतवाली रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार किया है।