शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जिला अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की मौत के बाद अस्पताल में तैनात वार्ड बॉय ने शव से कानों के कुंडल चोरी कर लिए। यह पूरी घटना अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, मेरठ निवासी श्वेता नामक महिला अपने परिजनों के साथ कहीं जा रही थी। जब वे आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के बाईपास के पास पहुंचे, तो उनकी सड़क दुर्घटना हो गई। गंभीर रूप से घायल श्वेता को तत्काल शामली जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में बीएसए दफ्तर का डीसी हुआ लापता, बीएसए के फोन करने पर उनसे मिलने घर से निकला था !
श्वेता की मौत के बाद उसके परिजन इमरजेंसी वार्ड में मौजूद थे। इसी दौरान अस्पताल में तैनात एक वार्ड बॉय ने महिला की डेड बॉडी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वह पहले चुपके से महिला के एक कान से कुंडल निकाल कर अपनी जेब में रखता है, फिर शव पर चादर ओढ़ाने के बहाने उसका सिर दूसरी ओर घुमाकर दूसरे कान से भी कुंडल निकाल लेता है। पूरी वारदात बहुत ही सफाई से अंजाम दी गई, लेकिन कैमरे की निगाह से नहीं बच पाई।
मुजफ्फरनगर में हथियार बेचने वाला एक और गिरोह पकड़ा, 11 युवक व्हाट्सएप पर बेचते थे पिस्टल
जब महिला के परिजनों ने देखा कि शव के कानों से कुंडल गायब हैं, तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सारी घटना साफ-साफ नजर आ गई। वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है और लोग दोषी वार्ड बॉय पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित वार्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है। यह घटना न केवल नैतिकता के पतन का उदाहरण है, बल्कि सरकारी अस्पतालों में निगरानी और जवाबदेही की गंभीर कमी को भी उजागर करती है।