Monday, April 21, 2025

कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा को हाईकमान ने सौंपी प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी, समर्थकों ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने जिलाध्यक्ष पं. सुबोध शर्मा को शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और जिलाध्यक्ष को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

वहीं जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पूर्व अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, महासचिव एवं वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष विदित चौधरी आदि का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझमें विश्वास जताते हुए इस जिम्मेदारी के काबिल मुझे समझा और मै अपनी तरफ से शीर्ष नेतृत्व को आश्वस्त करता हूं, जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है अथवा तो भविष्य में दी जाएगी, उसका निष्ठा से निर्वहन करुंगा।

वहीं उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी और सभी वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया और कहा कि जिले की पूरी कांग्रेस पार्टी ने मेरा पूरा साथ दिया क्योंकि बिना आप लोगों के कोई भी धरना प्रदर्शन हो रैली हो या ज्ञापन हो सभी काम आपके सहयोग के बिना नहीं किया जा सकता था।

आज इस दौरान गुफरान काजमी, महफूज राणा, लियाकत राव, देवेन्द्र कश्यप, अनिल दत्त शर्मा,युगल किशोर भारती, मुनीर सईद,सगीर मलिक, राजकुमार शर्मा, सत्यपाल कटारिया, मुकुल शर्मा, प्रहलाद कौशिक, जानमौहम्मद,कमल मित्तल, नफीस त्यागी, मनोज गोयल, इकराम,अमन, अर्जुन कश्यप सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय