लखनऊ । सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने रविवार को लुलु मॉल के पीछे बने स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से छह थाईलैंड युवतियां पकड़ी गई, जो बिना वर्क वीजा के काम कर रही थी। पुलिस ने युवतियों के बारे में एंबेसी को जानकारी देते हुए संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बिजनौर में प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मारकर कर दी हत्या, युवती की शादी कहीं और तय होने पर उठाया कदम
मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस ने लुलु मॉल के पीछे बने स्काई इन प्लाजा में चल रहे ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके से छह थाई युवतियां पकड़ी गई है। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम न्यूचनरत खानख्वां, श्रीरावन विंगेट, नफवां आडिनफिन, सुपात्र लोहचाई, विजिटर चिमटी और न्यूचनरत त्यागकर्तिक बताया। युवती न्यूचनरत ने बताया कि वो यहां की देखरेख करती है।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
संचालिका सिमरन सिंह वाराणसी में रहती है। कभी-कभी लखनऊ आती है। स्पा सेंटर में काम करने वाली सभी लड़कियां रात में यहीं ठहरती है। लड़कियों ने पुलिस काे सेल और परचेज वीजा दिखाया है, जबकि इनके पास कोई भी एंप्लायमेंट या वर्क वीजा नहीं था।
मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग दंपति से मारपीट, दर्जनों दबंगों पर लगे आरोप, घटना सीसीटीवी में कैद
एसीपी ने बताया कि दारोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर संचालिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवतियों को हिरासत में लेकर एंबेसी को जानकारी दे दी गई है। सभी विदेशी महिलाओं के बयान दर्ज होंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।