Sunday, April 13, 2025

डा. भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा की अनुमति की मांग को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

शामली। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की शोभायात्रा की अनुमति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि शोभायात्रा की अनुमति की रदद किया गया तो आन्दोलन किया जायेगा।
सोमवार को डीएम कार्यालय में दिए पत्र में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने कहा कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पूरे विश्व में मनाई जाती है। शामली में बहुजन समाज के लोग शोभायात्रा निकालते है। जिससे किसी भी वर्ग के लोगों को कोई आपत्ति नही है, लेकिन फिर भी जिला प्रशासन द्वारा जिसे के कुछ गांवों में अनुमति को रदद कर दिया जाता है, जबकि शोभायात्रा अनुशासन और संविधान के दायरे में रहकर निकाली जाती है।
उन्होने गांव हरड फतेहपुर, बामनौली, मखमूलपुर, मस्तगढ, सेवापुर, जलालाबाद की अनुमति दिलाने की मांग की। इस अवसर पर मंडल महासचिव अनुज भारती, रजनीश गौतम, चंद्रपाल सिंह, अंकुश गौतम, पंकज गौतम, कुलदीप, विशाल कुमार, श्रीपाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :  शामली में "पॉलिटेक्निक चलो अभियान" शुरू, 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय