Monday, April 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। ज़िले में एक ग्राम प्रधान की गुंडई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान और उसके पिता पर एक किसान के साथ बेरहमी से मारपीट करने और उसकी जमीन व फसल पर जबरन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत

मामला थाना चरथावल के ग्राम दूधली से जुड़ा हुआ है, जहाँ ग्राम प्रधान शोभित और उसके पिता ब्रजपाल पर एक किसान ने आरोप लगाया है कि उन्होंने जबरदस्ती उसके खेत में घुसकर उसकी फसल को नष्ट किया और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। जब किसान ने इसका विरोध  किया, तो आरोपितों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। सामने आए वीडियो में शोभित को किसान पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उसे पानी में मुंह डुबाकर मारने की कोशिश की, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया। ये घटना करीब 15 दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन पीड़ित की शिकायत और वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई की है।

मुज़फ्फरनगर में नई मंडी से महिला मकान मालिक के साले के साथ हुई फरार, पति-चार बच्चे हुए परेशान

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में पुलिस कर रही है जमकर वसूली , भाकियू 22 अप्रैल को थाने पर देगी बेमियादी धरना

चरथावल थाना पुलिस ने ग्राम प्रधान  शोभित, उसके पिता ब्रजपाल और अन्य सहयोगियों के खिलाफ मारपीट, जबरन कब्जा और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया  है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में वकील के चैंबर पर हुआ हंगामा, बिना तलाक दूसरी शादी करने पर पत्नी ने किया बवाल

इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल  पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग ग्राम प्रधान की इस गुंडई से आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वीडियो  के सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद ये मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय