मुजफ्फरनगर। पुरकाजी इलाके में गंग नहर पटरी के कांवड मार्ग पर एक विशालकाय अजगर ने कार चालकों के बीच दहशत फैला दी। बीच सड़क पर पड़े इस विशाल अजगर को देखकर कार सवारों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अजगर का आकार इतना बड़ा था कि उसका सिर सड़क के एक छोर पर और पूंछ दूसरे छोर पर थी। इस घटना का वीडियो कार सवारों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान की गुंडई का वीडियो आया सामने, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
घटना पुरकाजी के तुगलकपुर कम्हेडा क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां गुरुवार रात कुछ कार सवार गंग नहर पटरी के कांवड मार्ग से गुजर रहे थे। अचानक उनकी नजर सड़क पर पड़े एक विशालकाय अजगर पर पड़ी। अजगर का आकार इतना बड़ा था कि वह पूरी सड़क को कवर कर रहा था। कार की हेडलाइट्स की रोशनी और इंजन की आवाज सुनकर अजगर एकाएक रुक गया, जिससे कार सवारों की सांसें थम गईं। डर के मारे कार चालकों ने गाड़ियां रोक दीं और अजगर के अगले कदम का इंतजार करने लगे।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
कुछ देर बाद अजगर ने धीरे-धीरे सरकना शुरू किया और सड़क किनारे खेतों की ओर चला गया। इसके बाद ही कार सवारों ने राहत की सांस ली और अपनी यात्रा आगे बढ़ाई। इस दौरान कार चालकों ने अपने मोबाइल फोन से अजगर का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। वीडियो में दिख रहे विशाल अजगर को देखकर लोग हैरान हैं और इसकी चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
मुज़फ्फरनगर में महावीर चौक पर महिला से लाखों के जेवर लूटे, पुलिस की मौजूदगी में दिनदहाड़े लूट से दहशत
इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। गंग नहर पटरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर जंगली जानवरों के दिखने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इतने बड़े अजगर को सड़क पर देखना एक असामान्य घटना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।