Wednesday, April 23, 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में कार एंट्री को लेकर हंगामा, चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के आम्रपाली लेजरवैली सोसायटी में एक कार की एंट्री को लेकर युवकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी के गेट पर खड़ी बिना स्टीकर के एक गाड़ी अंदर ले जाने को लेकर विवाद हो रहा है। जिसमें दो पक्षों की तरफ से लाठी-डंडे चलाये जा रहें हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश

[irp cats=”24”]

 

इस मामले में थाना बिसरख में एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बिना स्टीकर की गाड़ी को सोसाइटी में प्रवेश करने से मना करने पर चार लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की।
 

मुज़फ्फरनगर के सिखेड़ा में प्रशासनिक टीम से बदसलूकी, खोखा हटाने पहुंची टीम पर महिलाओं ने छिड़का तेल, किया हंगामा

 

थाना बिसरख के प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सचिन राठी पुत्र जगदीश राठी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में सिक्योरिटी ऑफिसर के रूप में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार 11 अप्रैल की रात 12 बजे के करीब वह ड्यूटी पर था, तभी एक कार में सवार होकर चार लड़के आए। ये उसी लोग सोसायटी में रहते हैं। उनकी गाड़ी पर सोसायटी का स्टीकर नहीं लगा था।

 

मुज़फ्फरनगर में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर किया धर्म परिवर्तन, दो लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

 

 

इस वजह से गार्ड ने उनकी गाड़ी रोक ली। इस बात से आक्रोशित युवकों ने गार्ड और अन्य लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि अन्य गार्ड जब मौके पर पहुंचे तो ये लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

दूसरे मामले में थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि चंद्रसेन पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी जनपद फिरोजाबाद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सिक्योरिटीज सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार वह ट्वीन टावर एडब्लूएचओ सोसाइटी में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित के अनुसार 20 अप्रैल को वह रात ड्यूटी पर थे, तभी रात एक बजे के करीब एक कार जो बिना स्टीकर की थी, उसके चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए सोसाइटी के अंदर प्रवेश किया। जब उन्होंने रोकना चाहा तो वह नहीं  रुका। पीड़ित के अनुसार उन्होंने बेसमेंट में जाकर कार चालक अनिल से बात की तो उसने कहा कि आप मेरे फ्लैट मालिक से चलकर बात कर लो।

 

 

 

 

पीड़ित के अनुसार वह फ्लैट मालिक के घर पर गया तो फ्लैट मालिक का लड़का भाव गहलोत ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार उसने उसे जमकर पीटा तथा दीवाल में उसका सिर दे मारा, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि आरोपी अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के ऑफिस में नीचे आया तथा उसने वहां मौजूद सिक्योरिटी इंचार्ज कर्नल बी सिंह से भी बद्सलूकी की। पीड़ित के अनुसार आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय