शामली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन (तिथि: 10 मई 2025) में अधिकतम वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई।
मुज़फ्फरनगर में रील बनाने के चक्कर गंग नहर में डूब गया युवक, पुलिस कर रही तलाश
बैठक में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला पूर्ति अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, लीड बैंक मैनेजर, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, तथा जिला सूचना अधिकारी शामली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
इस अवसर पर सभी विभागों से अपील की गई कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का स्थायी निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को त्वरित और सुलभ न्याय प्रदान किया जा सके। बैठक में लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक समन्वय और रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।