मुज़फ्फरनगर। रोहाना कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सर्वर रूम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायर कर्मचारियों की सूझबूझ से बैंक में बड़ी घटना होने से बच गई।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
अग्निशमन अधिकारी आरके यादव के नेतृत्व में फायर विभाग के कर्मचारियों ने बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
बैंक मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि आज बैंक में ऑडिट होने वाली थी।
मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह रोहाना के बैंक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई,सूचना के आधार पर दो गाड़ियों को अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में रवाना कर दिया गया। मौके पर जाकर देखा गया कि बैंक के अंदर धुआं ही धुआं भरा हुआ है। कुछ समझ नहीं आ रहा था कैसे फायर फाइटिंग की जाए,फिर टीम के द्वारा पीछे का रास्ते को तोड़कर फायर फाइटिंग की गई है। जिसमें बीएस सेट का इस्तेमाल करते हुए आग को बुझाया गया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि सर्वर रूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी । सर्वर रूम में बैटरी होने के कारण एसिड जल गया था जिसकी वजह से वहां पर जहरीला धुआं ही धुआं हो गया। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।