मेरठ। गन्ना किसान और बिजली सहित कई समस्याओं को लेकर भाकियू अराजनीतिक दल जिलाध्यक्ष नवाब सिंह अहलावत ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी भाकियू कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में किसान परेशान है। देहात में सात घंटे की जगह 12 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए। गेहू कटाई के लिए गांवों में मजदूर नहीं मिल रहे हैं, इसको देखते हुए ब्लाक स्तर पर मशीन की व्यवस्था कराई जाए।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
किसान नेता नवाब सिंह अहलावत ने बताया है कि एनएच-58 पर जिटौली के पास दो अवैध कट हैं। जहां पर अक्सर हादसे होते हैं। एक कट तुरंत बंद कराया जाए। जिससे हादसे पर शिकंजा कसा जाए। प्रदेश सरकार ने देहात में सात घंटे बिजली देने की बात कही है, इसको बढ़ाकर 12 घंटे कराई जाए। क्योंकि फसल की सिचाई नहीं हो पा रही हैं। प्रदेश सरकार सभी शुगर मिलों को निर्देश दें कि जब तब किसानों का गन्ना खत्म न हो, तब तक मिल चलें।
किसानों से संबंधित कई समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री के नाम डीएम कार्यालय पहुंचकर एसीएम नवनीत गोयल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बबलू जटौली, कवर पाल सिंह, सचिन लोहिया, सुभाष मास्टर, जितेंद्र त्यागी, निक्कू, निर्दोष त्यागी, नीरज शर्मा, संजीव आदि मौजूद थे।