मेरठ। आज बजे अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन मेरठ के नेतृत्व में चौधरी चरण सिंह पार्क मेरठ कमिश्नरी के सामने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि जिस तरह के हालात बंगाल में पैदा हो चुके हैं। हिंदुओं को मारा जा रहा है मुर्शिदाबाद, सूती शमशेर गंज, धूलियान, जंगीपुर इलाकों में हिंसा के कारण 500 हिंदू परिवार को भागीरथी नदी पार करके मालदा में शरण लेनी पड़ी है। इन घटनाओं से पश्चिम बंगाल के हिंदुओं की बांग्लादेशी हिंदू जैसी दयनीय स्थिति हो गई है।
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में मुस्लिम समुदाय द्वारा हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई है। मां बहनों के साथ अश्लील हरकतें एवं मारपीट की जा रही है। पुलिस पर पुलिस के वाहनों पर पत्थरबाजी और आगजनी की जा रही है। जिससे हिंदुओं में एक डर का माहौल लगातार बना हुआ है और हिंदू 65% की आबादी के बाद भी बंगाल में असुरक्षित महसूस करते हुए पलायन करने को मजबूर हो चुका है।
मुज़फ्फरनगर में लड़के-लड़की के रिश्ते की चल रही थी पंचायत, दोनों पक्षों में हो गई जबरदस्त मारपीट
यह दंगा भड़काने की और हिंदुओं को मारने की देश में एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है। जिसकी शुरुआत बंगाल से हो रही है जिसमें हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाए और बंगाल में जहां पर भी केंद्रीय पुलिस बल की आवश्यकता हो वह फोर्स उपलब्ध कराई जाए हर हिंदू को पश्चिम बंगाल में सुरक्षित रखा जाए किसी भी प्रकार का पलायन हिंदुओं का बंगाल से ना हो सके। ममता बनर्जी के ऊपर चल रहे सभी केसो मैं सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और यदि ममता बनर्जी को जेल भी भेजना पड़े तो भेज देना चाहिए। जिस तरीके की बयान बाजी ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के ऊपर की है।
उन्हें योगी की जगह भोगी बताना भी पूरे हिंदू समाज का और हमारे संतों का अपमान के तौर पर हम देख रहे हैं। जिसका पूरे देश का हिंदू समाज विरोध करता है बंगाल के मुख्यमंत्री एक कट्टरपंथी विचारधारा के अनुरूप इस्लामिक फॉर्मूले पर काम कर रही है। जिसमें विदेशी आतंकवादी संगठनों का सहयोग भी ममता सरकार को प्राप्त है। जिसकी जांच भी केंद्र सरकार को बड़ी गहनता से करते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यदि केंद्र सरकार जल्द ही पश्चिम बंगाल के हालात ठीक नहीं करती है तो अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के नेतृत्व में एक विशाल हिंदू यात्रा मेरठ की क्रांति धरती से हिंदू समाज के एक बड़े जथे के साथ पश्चिम बंगाल तक जल्दी निकल जाएगी जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी।