मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर दिल्ली रोड स्थित होटल संचालक के बेटे को 20 हजार की रंगदारी न देने पर एक बदमाश ने गोली मार दी है। होटल संचालक के बेटे अमान के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी नागेंद्र को खरखौदा रोड से गिरफ्तार कर लिया। होटल संचालक की तहरीर पर पुलिस ने रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर
सुपरटेक पामग्रीन निवासी होटल संचालक मुर्तजा ने घटना को लेकर थाना परतापुर पर बदमाश नागेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव निवासी नागेंद्र होटल पर पहुंचा और उससे 20 हजार रुपये की रंगदारी की मांग की। रंगदारी देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली
सोमवार सुबह पांच बजे नागेंद्र जीप से होटल पर पहुंचा और खाना व आइसक्रीम पैक कराने का आर्डर दिया। खाने का 1500 रुपये का बिल बनाकर नागेंद्र को दिया। बिल को देखकर नागेंद्र ने कांउटर पर बैठे मुर्तजा के बेटे अमान के साथ गाली गलौज की। अमान ने विरोध किया तो नागेंद्र ने पिस्टल से अमान पर गोली चला दी। दाहिने पैर में गोली लगने से अमान घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर होटल में अफरा तफरी मच गई। होटल कर्मचारी एकत्र हुए, जिसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला।
मुज़फ्फरनगर में चाट बाजार के व्यापारियों ने डीएम से की मुलाकात, जिलाधिकारी ने दिलाया मदद का भरोसा
होटल कर्मचारियों ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर खरखौदा रोड से आरोपी नागेंद्र को पिस्टल के साथ पकड़ लिया। घायल हुए अमान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे लोकप्रिय अस्पताल रेफर किया गया। नागेंद्र पर बड़ौत और मेरठ के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।