नोएडा। बाइक टैक्सी चलाने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को थाना सेक्टर-58 व नोएडा के क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
जानकारी के अनुसार आज थाना सेक्टर-58 व अपराध शाखा पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से मेपल इन्नोवेटिव प्रमोटर्स (एमआईपी) बाइक धोखाधड़ी के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी अभियुक्त मनिन्दर कुमार पुत्र मोहन प्रसाद राय को धनबाद झारखण्ड़ स्थित उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एमआईपी कम्पनी का डायरेक्टर, प्रमोटर व एकाउंन्टेन्ट था।
मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे
उसके द्वारा जनता के लोगों को एडवाईज किया जाता था कि एक बाइक लगाने के लिए 62,100 रूपये जमा करेंगे तो उसे 10,100 रूपये प्रतिमाह 1 वर्ष तक मिलेंगे तथा 5 हजार रुपया कमीशन उसी वक्त मिलेगा और एक वर्ष में आपके रूपये दोगुने हो जायेंगे। अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि वह तथा उसके साथी राजेश खण्डवाल दोनो मैपल इनोवेटिव प्रमोटिव के डायरेक्टर थे और कम्पनी के नाम से दो खाते थे। जिसमें निवेशकों के करोड़ों रूपये आये थे। मैं उक्त कम्पनी में डायरेक्टर के साथ-साथ एकाउंटेन्ट और प्रमोटर भी था।
मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त
निवेशको का नकद पेमेन्ट मैं ही लेता था। इसके बाद मैं और मेरे सभी साथी अपना-अपना शेयर लेकर फरार हो गये। मैं भी बहुत लोगो से बाइक के रुपये लगवा चुका था काफी लोगों के पैसे मेरे द्वारा लगे थे इसके बाद मैं भी नोएडा से भाग गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त करीब 5 वर्षों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उच्चाधिकारी द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार मनिन्दर कुमार के खिलाफ थाने में 6 मुकदमें दर्ज है। इसके साथी राजेश खंडेलवाल को पुलिस ने बीते वर्ष नवबंर 2024 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।