Thursday, April 24, 2025

शामली में पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ वांछित गौतस्कर, भाई फरार

शामली। कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर को एक मुठभेड़ के बाद गौकशी के मामले में वांछित चल रहे एक गौतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ बलवा रजवाहा पटरी के पास हुई, जिसमें एक आरोपी इसाम पुत्र शमीम, निवासी मोहल्ला आज़ाद चौक, काजीवाड़ा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, उसका भाई समीर मौके से फरार हो गया।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के कारोबारी की भी हुई मौत, नाम पूछकर मारी गोली

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस, एक बाइक और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। घायल गौतस्कर को उपचार के लिए सदर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

[irp cats=”24”]

इससे पहले बुधवार दोपहर को मोहल्ला काजीवाड़ा में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्थान पर गौकशी की गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कटे हुए गोवंश के अवशेष बरामद किए, जिन्हें कब्जे में लेकर दफना दिया गया। साथ ही, फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए।

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में देर शाम सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपी बलवा रजवाहा इलाके से गुजरने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बाइक सवार गौतस्करों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।

घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार और सीओ सिटी अमरदीप मौर्य ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय