मुज़फ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन ट्रस्ट और झांसी रानी व्यापार मंडल के संयोजक विक्की चावला के नेतृत्व में झांसी की रानी चौक से शिव चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सभी ने पहलगाम के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विक्की चावला ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “घटना के समय कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था, यह भी जांच का विषय है।”
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
प्रदर्शन कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए विक्की चावला ने कहा, “पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों ने पहले पर्यटकों से पूछा कि ‘कलमा आता है या नहीं’, और जब जवाब ‘नहीं’ मिला, तो उन्होंने कहा कि ‘हिंदू हो तो गोली मार दो।’ साथ ही यह भी कहा गया कि ‘अपनी मोदी सरकार को बता देना।'” विक्की चावला ने पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा, “पाकिस्तान शायद भूल गया है कि 1965 में भी भारत ने उसे धूल चटाई थी, और कारगिल में भी करारा जवाब दिया था। अब सरकार पाताल से भी खोजकर इन आंसुओं का बदला लेगी।”
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की आजीविका पर्यटकों से जुड़ी है और वे बेहद दुखी हैं। “अगर घाटी को सुनसान करोगे, तो सुन लो—अब आतंकवाद जड़ से खत्म होगा। चाहे वह स्थानीय आतंकी हो या पाकिस्तानी, देश अपने आंसुओं का हिसाब जरूर लेगा। घाटी सुनसान नहीं होगी, बल्कि वहां विकास होगा।” उन्होंने सवाल उठाया कि “जिस पर्यटन स्थल पर हमला हुआ, वहाँ स्थानीय पुलिस मौजूद क्यों नहीं थी? इसकी भी गंभीर जांच होनी चाहिए।”
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
इस कैंडल मार्च में कोतवाली थानाध्यक्ष राजेश घुनावत, पालिका अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह, भाजपा व्यापारी नेता राजकुमार कालरा, अशोक बाटला, संजय गोस्वामी, विपिन संगल, नदीम अंसारी, पूनम शर्मा, सुनील राजदेव, शंकेय कक्कड़, अरुण प्रताप, सुरेंद्र कुमार, नरेंद्र पवार, पंकज आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।