श्रीनगर/पहलगाम। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जांच तेज कर दी है। हमले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों आसिफ शेख और आदिल गुरी का नाम सामने आया है। जांच के दौरान सुरक्षा बल उनके घर सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंचे, लेकिन वहां संदिग्ध सामान मिलने पर अचानक विस्फोट हो गया, जिससे घर मलबे में तब्दील हो गया।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
सूत्रों के अनुसार, आसिफ और आदिल के घरों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। जैसे ही सुरक्षा बल के जवानों ने खतरे को भांपते हुए पीछे हटना शुरू किया, तभी तेज धमाका हो गया। पुलिस का कहना है कि यह धमाका घर में रखे विस्फोटकों की वजह से हुआ, जिससे पूरे घर को नुकसान पहुंचा।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
आदिल गुरी, जिसे आदिल थोकर के नाम से भी जाना जाता है, लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी है और अनंतनाग जिले के बीजबेहरा इलाके का रहने वाला है। खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आदिल ने 2018 में वैध रूप से पाकिस्तान यात्रा की थी और वहीं आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया। वह पिछले वर्ष ही भारत लौटा था और तब से कई संदिग्ध गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है। पहलगाम हमले में उसकी संलिप्तता की जांच चल रही है।
पाकिस्तानी राजनयिक का दावा, सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा फर्जी, भारत पर ढांचा ही नहीं
इसी बीच, पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए एलओसी के कई इलाकों में फायरिंग की। भारतीय सेना ने तत्काल मुंहतोड़ जवाब दिया। हालाँकि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सीमा पर तनाव का माहौल है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियां पूरे जम्मू-कश्मीर में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं। आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने और जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है।