मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर सोने की चेन बरामद की है। दिनांक 18 अप्रैल 2025 को वादी सुधाकर नाथ शर्मा पुत्र स्व0 एस डब्लू शर्मा नि0 30 वैधवाडा मेरठ द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर वादी की पत्नी के गले मे पहनी सोने की चेन को सफाई करने की बात कहने पर ले लेना तथा सोने की चेन को लेकर गायब हो जाने के सम्बन्ध में तहरीर दाखिल की थी।
मुज़फ्फरनगर में SDM हटा रही सरकारी भूमि से अवैध कब्जे, गन्ने की फसल पर चलवा दिया ट्रैक्टर
थाना प्रभारी कोतवाली के ने मुकदमा में नामजद अभियुक्त बादल पुत्र कश्मीरी निवासी बस्ती मुकुट महल के पीछे थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ उम्र करीब 22 वर्ष को पीली धातु की चेन दो टुकड़ों के साथ आज करीब 13 बजे थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत नत्थू पाण्डे वाली गली से गिरफ्तार कर लिया है। ई साक्ष्य एप के माध्यम से गिरफ्तारी व बरामदगी की वीडियो बनाई गयी तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा की वृद्धि की गयी।