Friday, May 16, 2025

नज़ाकत भाई,तुम ताउम्र हमारी दुआओं में रहोगे,बीजेपी नेता की पत्नी की पोस्ट हुई वायरल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है। छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अरविंद अग्रवाल और उनके परिवार की जान बचाने वाले स्थानीय गाइड नजाकत अहमद शाह के प्रति आभार जताते हुए अरविंद अग्रवाल की पत्नी ने एक भावुक पोस्ट लिखी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”

पोस्ट में उन्होंने लिखा कि नज़ाकत भाई, आपने जिस तरह हमें मौत के मुंह से बचाया, उसे हम कभी नहीं भूल सकते। आप ताउम्र हमारी दुआओं में रहेंगे। आप न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि मानवता के लिए एक फरिश्ते से कम नहीं हैं।”

मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी

हमले के समय अरविंद अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहलगाम घूमने गए थे। अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी और अफरा-तफरी मच गई। उस वक्त नजाकत अहमद शाह ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इसी दौरान उनके चचेरे भाई सैयद आदिल हुसैन शाह आतंकियों की गोलियों का शिकार हो गए और उनकी दुखद मौत हो गई।

मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

अरविंद अग्रवाल की पत्नी ने अपने पोस्ट में नजाकत को “भाई” कहकर संबोधित किया और लिखा कि “इस कठिन समय में जब सभी को अपनी जान बचाने की चिंता थी, नजाकत भाई दूसरों की जान बचाने में लगे थे। अल्लाह आपको सलामत रखे और आदिल भाई को जन्नत नसीब करे।”

इस घटना के बाद नजाकत की इंसानियत और बहादुरी की हर जगह सराहना हो रही है। लोग उन्हें सच्चे हीरो और इंसानियत की मिसाल बता रहे हैं। पहलगाम की वादियों से उठी ये कहानी देशभर में दिलों को छू रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय