Sunday, April 27, 2025

झांसी में जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग, मचा हड़कंप

झांसी – उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल में शनिवार दोपहर उस समय जबरदस्त अफरा -तफरी मच गयी जब जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड की छत पर आग लगने से वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों के बीच भगदड़ मच गयी। परिजन बच्चों को लेकर बदहवासी में बाहर निकलते देखा गया।

बसपा नेता की गोली मारकर हत्या,आक्रोशितों ने किया हंगामा

अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी और सूचना पाते ही मौेके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वार्ड में 15 से 16 बच्चे भर्ती थे और आग की बात सुनते ही परिजनों के बीच भगदड़ मच गयी , हर कोई अपने बच्चे को वार्ड से सुरक्षित निकालने के लिए जल्दीबाजी में प्रयास करता नजर आया। हालांकि इस घटना में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ है सभी सुरक्षित हैं ।

[irp cats=”24”]

सीएम योगी आज करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, परखेंगे तैयारी, निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा 

इस संबंध में कार्यवाहक सीएमएस अरविंद कुमार सोनी ने कहा कि गर्मी के कारण तापमान बढ़ने से संभवत: तारों के बीच शॉट सर्किट हुआ और पेड़ की सूखी पत्तियों तथा छत पर पड़े सामान में आग लग गयी, जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते काबू कर लिया गया। तत्परता के साथ की गयी कार्रवाई से वार्ड में भर्ती 15 से 16 बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सभी बच्चों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।

लखनऊ के केजीएमयू में मज़ार के पास अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा, 4 डॉक्टर घायल

उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और अगर कोई लापरवाही का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी आनन फानन में मौके पर पहुंच गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी स्नेहा तिवारी और कोतवाल मौके पर पहुंचे ।

सुरेश खन्ना बोले-वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जुटें सभी, बिजली अफसरों पर भी भड़के

गौरतलब है कि पिछले साल झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के निक्कू वार्ड में लगी आग की चपेट में आकर लगभग डेढ़ दर्जन बच्चों की मौत हो गयी थी । इस घटना के लोगों के बीच दहशत का माहौल काफी समय तक देखने को मिला और आज जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड की छत पर लगी आग को देखकर वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों में मेडिकल कॉलेज की घटना का डर ताजा हो जाने से बड़ी अफरातफरी देखने को मिली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय