उत्तरकाशी। जिलाधिकारी शुक्रवार देर शाम को दो दिवसीय दौरे पर यमुना वैली पहुंचे और बड़कोट डायट सभागार में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने सड़क मार्ग की समीक्षा करते हुए यमुनोत्री नेशनल हाइवे को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। यात्रा को सुगम और सुरक्षित संचालन के लिए सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जहां डेंजर जोन हैं, उन्हें चिन्हित करें। साथ ही जहां क्रश बैरियर, पैराफिट साइनेज लगाएं जाने की आवश्यकता है, वहां उक्त कार्य को यात्रा से पूर्व यानी 15 अप्रैल तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था रानी कंट्रक्शन को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन मोटर पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। सड़क के दाएं-बाएं पड़े मलबा को भी हटाया जाए। राना गांव में प्रमुख मार्ग पर पड़े मलबे को भी तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा।
उन्होंने रानी कंस्ट्रक्शन को छटांगा के पास रोड़ी भंडार को यात्रा चालू होने से पूर्व हटाने को निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत को सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि सड़क मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगाएं जाएं। डामटा से लेकर जानकी चट्टी एवं जानकीचट्टी से यमुनोत्री तक पैदल मार्ग पर पर्याप्त सफाई कर्मी की तैनाती के साथ ही स्वच्छता को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
उन्होंने घोड़े खच्चर के संचालन को लेकर निर्देश दिए कि बिना इंश्योरेंस के घोड़े खच्चर को किसी भी कीमत पर अनुमति नही दी जाये। साथ ही बिना पंजीकरण के घोड़ा खच्चर को पैदल यात्रा मार्ग नही चलाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा पड़ाव पर सार्वजनिक शौचालयों की परस्पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और पानी की पर्याप्त आपूर्ति बनाएं रखने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकारियों समय से सभी तैयारियां को पूर्ण करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े विभागीय आला अधिकारियों के साथ यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, उप जिलाधिकारी बड़कोट जितेंद्र कुमार,एसीएमओ डॉ. आरसी आर्य, जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी एम एस राणा सहित यात्रा से जुड़े आला अधिकारी उपस्थित रहे।