शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टोडा में एक युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहा है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
आपको बता दें कि गांव टोडा निवासी सरफराज किसी के घर के बाहर बैठा हुआ था, तभी गांव का ही युवक गोविंद वहां आया और अचानक उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में सरफराज गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुज़फ्फरनगर में मैग्मा इंडस्ट्री में लगी आग, एक ही दिन में 6 जगह आग ने दिखाया अपना रौद्र रूप
घायल सरफराज को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मामले को लेकर पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।