Monday, April 28, 2025

मुजफ्फरनगर में बिजली कनेक्शन के नाम पर घोटाला! जेई पर भ्रष्टाचार का आरोप, पीड़ितों ने धरना देकर जताया आक्रोश

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मिमलाना रोड स्थित बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता (जेई) अनिल कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेई ने दो गरीब परिवारों से विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर 15-15 हजार रुपये की अवैध वसूली की, लेकिन कनेक्शन अब तक नहीं दिया गया।

मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रामपुरी क्षेत्र के निवासी, जो विद्युत पोल से लगभग 40 मीटर की दूरी पर रहते हैं, उनसे कनेक्शन देने के नाम पर पैसे वसूले गए। जेई का तर्क था कि नियमानुसार पोल से 40 मीटर से अधिक दूरी पर बसे घरों को कनेक्शन नहीं दिया जा सकता।

‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

मोहन प्रजापति ने आरोप लगाया कि जब कार्यकर्ताओं ने जेई अनिल कुमार से इस बारे में जवाब मांगा तो उसने स्वीकार किया कि वसूली गई रकम एसडीओ और एक्सईएन तक भी पहुंचती है। कार्यकर्ताओं के दबाव के चलते जेई ने पैसे वापस कर दिए, लेकिन इसके बाद पीड़ितों को धमकाते हुए कहा कि अब उन्हें कनेक्शन नहीं मिलेगा।

मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

प्रजापति ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर जिला प्रशासन ने जेई अनिल कुमार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और पीड़ितों को विद्युत कनेक्शन नहीं दिलवाया, तो मोर्चा बिजलीघर पर ताला जड़कर चाबी जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपेगा और वहीं धरना-प्रदर्शन करेगा। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि रामपुरी के अति पिछड़े समाज के लोगों को तुरंत विद्युत कनेक्शन दिलाया जाए, चाहे इसके लिए नए खंभे ही क्यों न लगाने पड़ें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय