मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने हाल ही में सहारनपुर में अपने बयान को लेकर उठे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका बयान तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उनका कहना था कि किसी ने पूरी वीडियो नहीं दिखाई और उनके बयान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। टिकैत ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका हमेशा से भारत के साथ ही खड़ा होना है और वे भारत के पक्षधर हैं।
मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि “हम भारत के साथ हैं, हमेशा से भारत के साथ रहे हैं, पहले भी साथ थे और आगे भी साथ रहेंगे। अगर किसी को मेरे बयान से परेशानी है, तो मैं खेद प्रकट करता हूं। मेरी कोई ऐसी मंशा नहीं थी कि हम इतिहास को खराब करें। हम इतिहास खराब नहीं होने देंगे।”
बागपत की पूर्वी यमुना नहर में ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत, चालक घायल
उन्होंने कहा कि उनका असली बयान पानी पर सभी का अधिकार होने के बारे में था। टिकैत ने बताया, “पानी में जीव-जंतु रहते हैं और पेड़-पौधे पानी के सहारे पनपते हैं। मैंने इसी विषय पर बात की थी, लेकिन यह बात शायद किसी को ठीक नहीं लगी।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस बयान से किसी को कोई दिक्कत है तो वे खेद प्रकट करते हैं।
मुज़फ्फरनगर के रोहाना में किसान से लूट में शामिल 2 बदमाश गिरफ्तार, लूट के रुपये भी बरामद
चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार की बड़ी चूक है कि आतंकवादियों ने भारत में आकर हमारे नागरिकों को मारा। उनका कहना था कि इस मामले में सरकार की कुछ जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने सरकार से अपील की कि धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा देने के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट दी जाए या हेलीकॉप्टर से उनकी यात्रा पूरी कराई जाए।
टिकैत ने पाकिस्तान से पानी बंद करने के मुद्दे पर भी सरकार से सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि”अगर पाकिस्तान का पानी बंद करना है तो सरकार उसे बंद कर दे, लेकिन मैं पाकिस्तान के साथ कोई नक्के मूंदने नहीं जा रहा। यह तो एक बड़ा मुद्दा है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और जो काम करना है वह बिना किसी ड्रामा के करें। उनका कहना था कि आतंकवादियों को पालने वालों को जवाब देना जरूरी है।
टिकैत ने सरकार पर आरोप लगाया कि आतंकवादियों को पालने वालों को अब जवाब देना चाहिए और यह समय है कि भारत सरकार पूरी सख्ती से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करे। उनका कहना था, “हम जिम्मेदार हैं, हमें सबक सिखाना होगा।”