सहारनपुर। शासकीय अधिवक्ता मेघराज चौहान ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या पांच ने गैंगस्टर के दोषी को 10 वर्ष से कारावास की सजा सुनाई है।
मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ
दोषी पर पांच हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। दोषी अल्ताफ निवासी ग्राम हरौडा थाना गागलहेडी के खिलाफ 20 सितंबर 2006 को गैंगस्टर एक्ट में कोतवाली बेहट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत
दोषी संगठित गिरोह बनाकर अपराधों में लिप्त था। इसके अन्य साथी भी है, जिनका मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने दोषी को साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर 10 वर्ष के कारावास और पांच हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है।