शामली। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले के 27 स्थायी और अस्थायी गोवंश आश्रय स्थलों में 2822 निराश्रित एवं बेसहारा गोवंश का संरक्षण और भरण-पोषण जन सहयोग से सुचारु रूप से चल रहा है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से ग्राम प्रधानों, चेयरमैन, नगर पालिका/नगर पंचायतों, उन्नतशील कृषकों, पशुपालकों, भूसा विक्रेता/क्रेताओं, समाजसेवी संस्थाओं, पशु प्रेमियों और सभी जनपदवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है।
मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने गेहूं कटाई के मौजूदा समय को ध्यान में रखते हुए कम से कम 10 क्विंटल भूसा अपने निकटतम गोवंश आश्रय स्थल पर दान करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने लू और धूप से बचाव के लिए तिरपाल आदि सामग्री भी दान करने का आग्रह किया है।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. चन्द्रभानु कश्यप से मोबाइल नंबर 8765957898 पर संपर्क किया जा सकता है।
मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी
जिलाधिकारी ने विश्वास जताया कि सभी लोग बेसहारा गोवंश के संरक्षण में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जो ग्राम पंचायत, समाजसेवी संस्था या पशु प्रेमी अधिक से अधिक भूसा दान कर सहयोग करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा।