मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर स्कूटी पर जा रही MBA की दो छात्राओं को तेज रफ्तार कार सवार ने पिछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। कार सवार दो युवक भी हादसे में घायल हो गए और उन्हें पुलिस अभिरक्षा में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र
घटना की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने MBA प्रथम वर्ष की छात्रा संस्कृति शर्मा को मृत घोषित कर दिया। संस्कृति शर्मा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज की छात्रा थीं और वे MBA के पहले साल में पढ़ाई कर रही थीं।
यूपी के कई ज़िलों में ‘मदरसों और मजार’ पर चला योगी का बुलडोजर, किये गए ध्वस्त !
घटना के वक्त, दोनों छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रही थीं। जैसे ही वे भोपा रोड पर TS मान के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर संस्कृति शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी छात्रा आयुषी तोमर की हालत गंभीर है, और उन्हें रेफर कर दिया गया।