Wednesday, April 30, 2025

सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश, करोड़ों की चोरी में सर्राफ भी गिरफ्तार

हमीरपुर । मौदहा कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हो गई। दो युवक व्यापारी का सोने-चांदी के गहनों व कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गये। घटना से कस्बे में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला है।

महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार की जमानत खारिज, व्यापारी से रिश्वत मांगने में जेल में है बंद

कस्बे के पुराना बस स्टैंड के निकट मराठीपुरा मोहल्ला निवासी मनोज सोनी की सर्राफा की दुकान है। वह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा। शटर उठाकर कुर्सी बाहर रखी और झाड़ू लगाने लगा। दुकान में ही उसने सोने-चांदी के गहनों व 13 हजार रुपये कैश से भरा बैग काउंटर पर रख दिया। इतने में एक युवक आया और दुकान के बाहर रखी कुर्सी उठाकर आगे बढ़ गया। मनोज इससे बेखबर झाड़ू लगाता रहा। तभी दूसरे युवक ने मनोज के पास पहुंचकर बताया कि कोई तुम्हारी कुर्सी उठाकर लिए जा रहा है।

[irp cats=”24”]

काशी में भिक्षुकों के वेश में रह रहे रोहिंग्या-बांग्लादेशियों का होगा सत्यापन, विधिक कार्रवाही भी

इतने में मनोज का ध्यान कुर्सी ले जाने वाले की तरफ गया और वह उसको रोकने के लिए उसकी तरफ जैसे ही आगे बढ़ा वैसे ही सूचना देने वाले युवक ने दुकान के काउंटर में रखा गहने और कैश से भरा बैग पार कर दिया। दूसरा युवक कुर्सी को कुछ दूर रखकर गायब हो गया। दुकान वापस लौटे मनोज ने जब काउंटर से बैग गायब देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए।

कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मनोज के अनुसार बैग में सोने के 150 ग्राम और चांदी के पांच किलो वजन के गहनों के साथ ही 13 हजार रुपये कैश रखा था। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है। अभी तक दोनों टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

इसी बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर में हुई करोड़ों की सर्राफा चोरी का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने चोरी के मास्टरमाइंड राठ कोतवाली के कुर्रा गांव निवासी अनिल उर्फ लल्ला राजपूत को महोबा से गिरफ्तार किया है।

लखनऊ का 4PM चैनल सरकार ने किया बंद, अखिलेश समेत विपक्षी नेताओं ने की आलोचना

गौरतलब है कि, बीते दिनों छतरपुर के लवकुशनगर में सर्राफा कारोबारी चंद्रोदय सोनी के घर और दुकान में कुछ महीने पहले चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही क्षेत्र के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टरमाइंड आरोपित युवक की पुलिस तलाश में जुटी थी। मास्टरमाइंड लल्ला राजपूत की निशानदेही पर पुलिस ने राठ कस्बे के कोट बाजार से एक सर्राफा व्यापारी को भी हिरासत में लिया है।

छतरपुर के टीआई के अनुसार, चोरी का सोना सस्ते दाम पर खरीदने के आरोप में सर्राफा व्यापारी चरखारी रोड मोहल्ला निवासी कालका प्रसाद को पकड़ा गया है। मंगलवार को दिनदहाड़े कोटबाजार राठ से पुलिस द्वारा व्यापारी को उठाए जाने से अन्य दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय