Wednesday, April 30, 2025

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम मंदिर हादसे और कोलकाता होटल अग्निकांड पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में स्थित श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में दीवार गिरने से हुई मौतों और कोलकाता के होटल में लगी आग की घटनाओं पर गहरा दुख जताया है। दोनों हादसों में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

पाकिस्तानी पूर्व सांसद भारत में कुल्फी बेचकर गुजार रहे हैं जिंदगी, हिंदू परिवार की कहानी जानकर रो देंगे

[irp cats=”24”]

विशाखापत्तनम मंदिर हादसा: चंदनोत्सव के दौरान दीवार ढही

विशाखापत्तनम के सिंहाचलम स्थित प्रसिद्ध श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर में बुधवार सुबह चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक नवनिर्मित दीवार गिर गई। हादसे में तीन महिलाओं समेत कुल आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु टिकट लेकर मंदिर दर्शन के लिए कतार में खड़े थे।

मुज़फ्फरनगर में थाने में मुंशी ने वकील से मांगे रुपये, बोला-ज़िले में कौन नहीं ले रहा, SSP से की शिकायत

एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया। मलबे से निकाले गए आठ शवों को किंग जॉर्ज अस्पताल ले जाया गया। घायलों का इलाज जारी है।

मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक जताते हुए कहा, “विशाखापत्तनम में दीवार गिरने से हुई मौतों से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। सीएम नायडू ने जिला प्रशासन को घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।

कोलकाता में होटल में भीषण आग, 14 की मौत

कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र के मछुआ फल मंडी में मंगलवार देर रात ऋतुराज होटल में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। चश्मदीदों के अनुसार, होटल में धुंआ भर जाने के कारण अधिकतर लोगों की दम घुटने से मौत हुई।

आग रात करीब 9 बजे लगी और दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटा लग गया। आग पर काबू पाने में करीब ढाई घंटे का समय लगा। बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे शवों को होटल से बाहर निकाला गया। कुछ चश्मदीदों ने मृतकों की संख्या 18 से 20 बताई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना पर भी गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “कोलकाता में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।

पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने इसे ‘हत्या’ करार देते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि कोलकाता में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे सरकार की लापरवाही जाहिर होती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय