मेरठ। मेरठ में एनएच-34 स्थित गांव बना में पुराने विवाद के चलते रात में कार सवार चार लोगों ने एक घर पर कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने पीड़ित संसार सिंह की तहरीर पर तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
[irp cats=”24”]
संसार सिंह के मुताबिक कार सवारों की फायरिंग के दौरान एक गोली से वह बाल-बाल बचे। घटना की सूचना इंचौली पुलिस को दी गई। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनीत निवासी बना, अंशु और सतेंद्र निवासी जयसिंहपुर, मवाना और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह के मुताबिक तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। जांच की जा रही है।